APPLIED PHYSICS - 1
Code No. : 2043 (हिन्दी अनुवाद)
: सभी प्रश्न के उत्तर दीजिये।
। निम्न में से किन्हीं दस प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
अ) निम्न में कौन सा रेखीय अणु है।
i) NH3 ii) H20
ii) BeCl2 iv), BF3
ब) उच्च बहुलकों की रचनात्मक इकाई कहलाती है।
i) आइसोप्रीन ii) उष्मीय इकाइयाँ
iii) एकलक iv) पालीथीन
स) कोबाल्ट-परमाणु (Z = 27) में उपस्थित अयुग्मित - इलेक्ट्रानों की संख्या है।
द) जल एक अच्छा विलायक क्यों कहा जाता है? समझाइये।
इ) आधुनिक आवर्त सारणी में Ar (Z = 18)को समूह तथा आवर्त में रखा जायेगा।
फ) किसी ईंधन का उच्च-ऊष्मीय-मान ज्ञात करने का सूत्र लिखिये।
य) उस कार्बनिक यौगिक का संरचनात्मक - सूत्र लिखिये जिसका आई. यू. पी. ए. सी. नाम है:
| 2, 3 डाईहाइड्राक्सीब्यूटेन -1, 4 - डाईओइक ऐसिड ३)
निम्न में कौन सा सम-इलेक्ट्रानिक-आयन नहीं है।
i) Na+ ii) Mg++
ii) Cl- iv) O--
न) BF, अणु में, बोरान-परमाणु का संकरण, निम्न में कौन सा है।
| i) sp i i) sp2
iii) sp3 iv) इनमें कोई नहीं।
व) पोटाशियम परमाणु (Z=19) के अन्तिम इलेक्ट्रान के लिये चारों क़ानटम-संख्याओं का सहीं मान लिखिये। श) NH,CI को बनावट में सभी उपस्थित रासायनिक-बन्धों का उल्लेख कीजिये।
घ) निम्न में कौन सा तत्व अनुचुम्बकीय नहीं है।
i) 25 Mn ii) 28Ni |
iii)29Cu iv) 30 Zn
Q.2) निम्न में से कोई पाँच भाग हल कीजिये।
अ) s तथा p उपकोशों के आकारों की विवेचना कीजिये।
ब) पैट्रोल की शुद्धता की जाँच, आक्टेन-संख्या द्वारा किस प्रकार की जाती है? एक उदाहरण भी दीजिये।
स) प्रोड्यूसर गैस तथा वाटर गैस के मुख्य अवयव कौन से हैं, लिखिये।
द) spdf प्रारूप में Cr* तथा Cu2 के इलेक्ट्रानिक विन्यास लिखिये।
इ) CH, तथा NH, के केन्द्रीय परमाणुओं का sp' संकरण है फिर भी इनके आकार भिन्न भिन्न हैं।
समझाइये, क्यों?
फ) जल की कठोरता कितने प्रकार की होती है? उदाहरणों की सहायता से इस कठोरता के कारणों की
विवेचना कीजिये।
य) सह बहुलक, “बैकलाइट' पर संक्षिप्त-टिप्पणी लिखिये। रासायनिक अभिक्रिया द्वारा अपने उत्तर
की पुष्टि कीजिये।
Q.3) निम्न में किन्हीं दो भागों के उत्तर लिखिये:
अ) i) नर्नस्ट का समीकरण क्या है? इसमें उपस्थित सभी पदों को समझाइये।
ii) चित्रों की सहायता से, एक विद्युत-सेल तथा विद्युत रासायनिक-सेल में कोई दो ।
प्रमुख-अन्तर दीजिये।
। ब) i) प्रतिरोधक विलयन क्या हैं? इन विलयनों के किन्हीं दो अनुप्रयोगों की विवेचना कीजिये।
|i i) स्नेहकों के औद्योगिक अनुप्रयोगों की विवेचना कीजिये।
स) i) संक्षारण (कोरोजन) रोकने के लिए अकार्बनिक तथा कार्बनिक परतें (कोटिंग) किस प्रकार लगाई जाती हैं, समझाइये।
ii) निम्न यौगिकों के आई.यू.पी. ए.सी. नाम लिखिये:
1) CH-CO – CH - CH-COOH
OH
OH 2) CH-CH - CH,
OH 3) CH-CH,- COO - CH,- CH, CH,
Q.4) निम्न में कोई दो भाग हल कीजिये।
अ) i) ताप-सुनम्य बहलक तथा ताप-दृढ़-बहलक में उदाहरणों द्वारा पहचान कीजिये।
ii) उद्योगों एवं दैनिक जीवन में, बहुलक किस प्रकार उपयोगी हैं। समझाइये।
नि म्न पदों को समझाइये:
i) सी. एन. जी. ii) टी.डी.एस.
iii) पी.वी.सी .iv) पी.पी.एम.
.v) ई.एम.एफ.
स).i) भोलेनाथ के दर्शन धात्विक-बन्धन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये।
ii)कोयले के समीपस्थ विश्लेषण की विधि लिखिये।
Q.5) निम्न में कोई दो भाग हल कीजिये :
अ) i) टैफलान तथा पालीस्टाइरीन बनाने सम्बन्धी रासायनिक अभिक्रियाओं की समीकरणे लिखिये। |
ii) बॉयलरों में प्राथमिक-कोटिंग, उत्पलावन तथा कास्टिंक भंगुरता को समझइये।
ब) i) आक्सीकरण-अपचयन अभिक्रियाओं को उदाहरणों द्वारा स्पष्ट कीजिये। |
ii) क्लोरीन द्वारा प्राकृतिक-जल-शोधन की विवेचना कीजिये। रिवर्स-आसमासिस क्या है?
स) निम्न पर संक्षिप्त- टिप्पणी लिखिये।
i) विद्युत रासायनिक श्रेणी
ii) नाय ला न-66
APPLIED CHEMISTRY- 1
Maximum Marks : 50 2:30 Hours
Minimum Marks : 17
Attempt ALL questions.
2. Students are advised to specially check the Numerical Data of question paper in both versions. If there is any difference in Hindi any question, the students should answer the question according to English version.
3.Use of Pager and Mobile Phone by the students is not allowed.
Answer any Ten parts of following:
a ) Which one of the following is a Linear molecule:
i) NH ii) HO
iii) Beci iv) BF,
b) Structural units of high polymers are called
: i) Isoprenes ii) Thermounits
ii)Monomers iv) Polythene
c) Cobalt atom (Z = 27) contains number of unpaired electrons.
d) Why water is called a good solvent? Explain.
e) Ar (Z = 18) will be placed in Group and period in the modern periodic table.
f) Write down the formula used for calculating the High Calorific Value (HCV) of a fuel.
g) Give the structural formula of an organic compound having its IUPACname :
2, 3- Dihydroxybutane -1, 4-dioic acid.
h) Which one of the following is not an Iso-electronic ion:
i) Na+ ii) Mg++
ii) Cl- iv)O--
In BF, molecule, Boron atom, has which one of the following hybridized state:
i) sp ü) sp2
iii) sp3 iv) none of these
j) Write down the correct set of all four quantum numbers for the last
electron of potassium atom (Z = 19). k)
k) Mention all chemical Bonds involved in the formation of NH, CI.
1) Which one of the following is not "Paramagnetic".
i) 25Mn i) 28 Ni
iii) 29 Cu iv) 30 Zn
Q.2) Answer any five parts of the following:
a Disuss the shape of 's' & 'p' orbitals.
b) How is quality of petrol assessed by octane-number?Give an examplealso.
c) What are the main constituents of Producer Gas & Water gas?
d) Write down the electronic configuration of Cr3+ & Cul"in spdf-form.
e) - The central atoms of CH, & NH, are sp’-Hybridized but the molecules have different shapes. Explain why?
f) What are the types of Hardness of water? Discuss the causes of Hardness with the help of examples.
g) Write a brief note on 'Bakelite' co-polymer. Support your answer with chemical-reaction.
Q.3 ) Answer any two parts of the following:
a) i) What is "Nernst equation". Explain all the tern Nernst equation"? Explain all the terms involved in the equation.
ii) With the help of diagram give two important differences between an electric-cell & electro-chemical cell.
b) i) What are "Buffer-solutions"? Discuss any two appio Buffer-solutions.
ii) Discuss Industrial-applications of "Lubricants".
C) 1) Discuss Inorganic & Organic-coatings for corrosion control.
ii) Assign IUPAC-names of the following:
OH
CH CH- CO – CH - CH-COOH ОНОН CH - CH - CH,
OH CH - CH - COO - CH - CH - CH,
3)
0 टिप्पणियाँ